मंगलवार, 23 मई 2017

हमारा कालू

       ("हमारा कालू" कहानी पिता जी श्री प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव जी ने निधन के लगभग दो माह पहले ही लिखी थी।)  
         
यही हैं अपने कालू जी 
अखबार उठाने के लिए पापा ने दरवाजा खोला मगर चौंक उठे।अखबार के पास एक कुत्ता खड़ा था।दुम हिलाता,आंखें मटकाता हुआ। रंग?उसकी तो बात ही मत पूछो।जैसे अभी-अभी काली बूट-पालिश से चमकाया गया हो।
     पापा चिल्लाए जल्दी से बाहर आओ।पता नहीं कहां से एक आवारा कुत्ता भटक कर आ गया है।हम सब वाइपर लेकर उसे भगाने दौड़े।देखा-- वह पापा की ओर देख कर आंखे मटका रहा था।जैसे कहना चाह रहा हो।आवारा तो मत कहो यार।हां,घुमन्तू जरूर कह सकते हो।इस घर से तो मेरा पुराना याराना है।मैं अब कुछ दिन यहां बिताने आया हूं।मगर तुम सब तो छड़ी लेकर मेरा स्वागत करने आ गये।
              पहले तो उसे डांटा-डपटा गया।उसका उस पर कोई असर नहीं हुआ।तब पापा ने वाइपर उठाया।उसने आंखे मटकायी।पापा बोले बड़ा ढीठ है।और पापा ने वाइपर लेकर उसे दौड़ाया।वह भागा जरूर मगर पीछे मुड़ कर देखता भी जाता था।मटकती आंखें कह रहीं थीं--अब बस भी करो यार।मुझे यह सब बिल्कुल पसंद नही है।
   मगर पापा ने उसे भागा कर ही दम लिया।सब ने संतोष की सांस ली।पर पापा हांफ़ रहे थे।
      घंटे भर बाद दूध वाले ने आवाज दी।दरवाजा खोला गया तो सब भौंचक्क रह गये।वह फ़िर आ गया था।इस बार आराम से लेटा दुम हिला रहा था।आंखें मटका कर जैसे कह रहा हो----कैसी रही।
पापा फ़िर चिल्लाए—“यह कालू राम बिना कुछ लिये जाने वाला नहीं है।दे दो इसे एकाध रोटी का टुकड़ा।
पापा आप इसे कालू क्यों कह रहें हैं?हम सब ने पूछा।
पापा गुस्से से बोले---तब क्या सफ़ेद कहूं?ला कर पोत दो इसे चूना।
      बहरहाल आगे का किस्सा मजेदार रहा।वह भगा दिया जाता घंटे भर बाद  फ़िर लौट आता।जाने और लौटने का क्रम जारी रहा।एक दिन ऐसा भी आया कि कालू राम जम ही गया हमारे दरवाजे पर।उसे खाने के लिये कुछ ना कुछ दे ही देते।भारतीय संस्कृति में मेहमान को  भूखा रखने का रिवाज नहीं है जो।
    फ़िर सबने सोचा कि जैसे आया है वैसे चला भी जायेगा।मगर ऐसा हुआ नहीं।लाट साहब आराम से खाते रहे।आंखें मटक-मटका कर हम सब को चिढ़ाते भी रहे।अब इस खेल में दोनों को मजा आ रहा था।
     
गुस्से में कालू जी 

 धीरे-धीरे हमने उसे कुछ खेल भी सिखाने शुरू कर दिये।फ़ेंकी हुई गेंद को उठा कर ले आना।इसी तरह लकड़ी के खिलौने आदि भी।वह समझ गया,मुंह में दबा कर ले आता।
  हां,वह अपनी सीमा रेखा भी पहचान गया।
 दरवाजे से बाहर।उसके लिये एक फ़टा पावदान बिछा दिया गया।खाने के लिए अलमुनियम का प्लेट।वैसे ही पानी का बर्तन।अब क्या चाहिए था।कभीकभी पापा से छिपाकर दो-एक बिस्कुट भी।
     इस बीच शहर से बाहर हमारे एक रिश्तेदार के यहां शादी भी पड़ गई।सभी को जाना था।अब सवाल यह उठा----कालू का क्या किया जाए। साथ ले नहीं जा सकते थे।इधर एक आवारा कुत्ते की जिम्मेदारी भी कौन पड़ोसी उठाता?
कुछ नहीं।इसके लिए दो-चार दिन का खाना छोड़ देते हैं।पापा ने कहा।
भला इतने से कालू का पेट भरेगा?हमने पूछा।
तब क्या हम लोगों ने इसके खानेपीने का ठेका ले रखा है?जैसे इधरउधर से अब तक पेट भरता रहा,वैसे ही काम चला लेगा।पापा बोले।
 पापामम्मी के डर से हम लोग चुप लगा गए।जाने के दिन स्टेशन के लिए एक टैक्सी मंगा ली गई।देर  हो रही थी।ट्रेन का टाइम भी हो गया था।हम लोग हड़बड़ी में टैक्सी में बैठ गए।
तभी कालू का ध्यान  टैक्सी से नीचे कुछ गिरने पर गया।रूमाल में बंधी एक पोटली। कालू समझ गया।उसने पोटली को मुंह में दबाया फ़िर टैक्सी के पीछे भागा।मगर टैक्सी कुछ ही पलों में उसकी आंखो से ओझल हो गई।कालू फ़िर भी उसी दिशा में दौड़ता रहा।
  ट्रेन प्लेटफ़ार्म नंबर दो पर आ रही थी।हम ओवर ब्रिज से होकर वहां पहुंच गए।अचानक हम लोगों की नजर प्लेटफ़ार्म एक पर गई।
 वहां कालू मुंह में पोटली दबाए इधर से उधर भाग रहा था।जरूर हम लोगों की तलाश में।मम्मी ने पहचान लिया।उनकी जरूरी दवाएं थीं उसमें। जाने की हड़बड़ी में वह दरवाजे पर टैक्सी से नीचे गिर गई होगी।मगर हममें से कोई नहीं चाहता था कि कालू उसे अपनी मौत की कीमत पर यहां पहुंचाए।
 तभी उसकी नज़र हम लोगों पर पड़ी।मौत सिर पर थी।हम लोगों ने हाथ के इशारे से उसे उधर ही रहने के लिए कहा।इधर ना आने के लिए चिल्लाए भी।मगर कालू कुछ समझ नहीं पाया।वह प्लेट फ़ार्म से नीचे  कूद कर अपनी मौत के मुंह में कूद पड़ा।
       ट्रेन से उसका कटना तय था।एक बार तो लगा कि वह बच जाएगा।वह इंजन के आगे से इस पार निकल आया प्लेटफ़ार्म पर पैर जमाने की कोशिश की।पर वे जम नहीं पाए।हमने उसके मुंह से पोटली तो ले ली।मगर उसे ऊपर नहीं खींच सके।वहां ट्रेन का पड़ाव बहुत कम था।इस लिए हमें सीट पर जाने की जल्दी थी।मगर डिब्बे में घुसते-घुसते यह जरूर देखा --कालू प्लेटफ़ार्म पर चढ नहीं पाया था।फ़िसल कर नीचे जा गिरा।
    वह थक चुका था।घबराया भी।हम लोग आगे की कल्पना से ही सिहर उठे।जैसे तैसे हम अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे।वहां शादी का माहौल था।पर हम उस जश्न को नहीं मना पाए।सबका मन बुझा-बुझा सा था।बार-बार उस आवारा कुत्ते का चेहरा सामने आ खड़ा होता।जिसका नाम कालू था और जिसने हमारे लिए अपनी जान दे दी।
   
चौथे दिन घर पहुंच रहे थे।यह सोच कर ही अजीब लग रहा था कि कालू के बिना घर कैसा लगेगा।मगर चमत्कार हो गया।टैक्सी की आवाज सुनते ही दरवाजे पर बैठा कालू हम लोगों की तरफ़ दौड़ पड़ा।मौत को धता बता कर घर पहुंच जाने वाला कालू।खुशी के मारे सबके पैर सूंघ रहा था।
     पापा को देख कर उसने आंखे मटकाईं----देखो यार,अब मुझे परेशान ना करना।मुझे यह सब बिल्कुल पसंद नहीं है।
     पापा की आंखों में आंसू आ गए।एक आवारा कुत्ते की सूझ-बूझ और वफ़ादारी के जज्बे से उन्होंने उसे सलाम किया।हमारी आंखें भी छल-छला आयीं।
000

लेखक--
प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव
11मार्च,1929 को जौनपुर के खरौना गांव में जन्म।31जुलाई 2016 को लखनऊ में आकस्मिक निधन। शुरुआती पढ़ाई जौनपुर में करने के बाद बनारस युनिवर्सिटी से हिन्दी साहित्य में एम0ए0।उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी।पिछले छः दशकों से साहित्य सृजन मे संलग्न।देश की प्रमुख स्थापित पत्र-पत्रिकाओं में कहानियों,नाटकों,लेखों,रेडियो नाटकों,रूपकों के अलावा प्रचुर मात्रा में बाल साहित्य का प्रकाशन।आकाशवाणी के इलाहाबाद केन्द्र से नियमित नाटकों एवं कहानियों का प्रसारण।
          नेशनल बुक ट्रस्ट से प्रकाशित बाल उपन्यास "मौत के चंगुल में " के साथ ही बाल कहानियों,नाटकों,लेखों की अब तक पचास से अधिक पुस्तकें प्रकाशित।वतन है हिन्दोस्तां हमारा(भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत)अरुण यह मधुमय देश हमारा”“यह धरती है बलिदान की”“जिस देश में हमने जन्म लिया”“मेरा देश जागे”“अमर बलिदान”“मदारी का खेल”“मंदिर का कलश”“हम सेवक आपके”“आंखों का ताराआदि बाल साहित्य की प्रमुख पुस्तकें।इसके साथ ही शिक्षा विभाग के लिये निर्मित लगभग तीन सौ से अधिक वृत्त चित्रों का लेखन कार्य।1950 के आस पास शुरू हुआ लेखन एवम सृजन का यह सफ़र 87 वर्ष की उम्र तक निर्बाध चला।बाल नाटकों का एक संग्रह नेशनल बुक ट्रस्ट से प्रकाशनाधीन

गुरुवार, 18 मई 2017

कहां खो गए गीत

बांसों के झुरमुट से वंशी,
झरनों का कलकल संगीत,
सूना जंगल पूछे हमसे,
कहां खो गए मेरे गीत।

धरती पर से घटता क्यूं जल,
दूर दूर ना दिखते बादल,
बारिश भी तो पूछे हमसे,
कहां खो गए मेरे गीत।

कंकरीट के जंगल बीच,
गौरैया की सूनी आंखें,
पाखी सारे पूछ रहे हैं,
कहां खो गए मेरे गीत।

सूनी घाटी सूने पर्वत,
पूछ रहे पेड़ों के ठूंठ,
क्या गलती कर दी थी हमने,
कहां खो गए सबके गीत।
000000


डा0हेमन्तकुमार