सोमवार, 25 जून 2012

सरकस


हंगामा मच गया गांव में,
जब आया एक सरकस,
मुन्नी गुड्डू मां से बोले,
हमें दिखाओ सरकस।

बैठ के इक्के पर सब पहुंचे,
जहां लगा था सरकस,
लिया टिकट और लगे देखने,
सब बच्चे फ़िर सरकस।

भीड़ देख कर शेर दहाड़ा,
नहीं दिखाना सरकस,
शेर के पीछे सभी जानवर,
छोड़ चले फ़िर सरकस।
 हंगामा मच गया गांव में,
जब आया एक सरकस।
00000000

हेमन्त कुमार

10 टिप्‍पणियां:

  1. हेमंत जी..'सरकस' सुन्दर गीत के लिए आपको बहुत बहुत बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  2. हेमंत जी:
    अच्छे और सारगर्भित बाल-गीत लिखना बहुत कठिन है. आपने एक सुन्दर बाल-गीत रचा है, इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं. आपके लिए बहुत शुभकामना!
    संजय माथुर

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही प्यारा बाल गीत।


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. बाल गीतों के सुन्दर ब्लॉग के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा और बधाई...आपका यह ब्लॉग अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचे, यही कामना है। मेरे विचार में सरल सार्थक बालगीत लिखना साहित्य की गंभीरतम विधाओं में एक है।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर बाल गीत..........

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं